इंदौर के युवाओं को होटल सेक्टर में केरियर बनाने के लिए सुनहरा अवसर मिल रहा है। राज्य शासन के कौशल विकास एवं रोज़गार विभाग तथा सयाजी होटल ने मिलकर फ़ूड एंड बेवरेजस सर्विस असिस्टेंट व्यवसाय का कोर्स संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रारंभ किया है। पहली बार प्रारंभ हुए इस कोर्स में 20 युवाओं को प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त है। बताया गया कि यह कोर्स युवाओं के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें नौकरी की अपार संभावनाएं है। बताया गया कि इस कोर्स में युवाओं को शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण होटल सयाजी में होगा। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 5 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइफण्ड भी मिलेगा। संस्थान द्वारा फ़ूड एंड बेवरेजस सर्विस असिस्टेंट व्यवसाय में दिए जाने वाले प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष रहेगी। संस्थान में प्रशिक्षण् के साथ होटल सयाजी इंदौर में भी प्रशिक्षण होगा। इच्छुक युवाओं से आवेदन पत्र 14 अगस्त तक मंगाये गये हैं। आवेदक की योग्यता 10वीं पास तथा उम्र 18 वर्ष से पूर्ण होना चाहिए। आवेदन www.dsd.mp.gov.in पर ऑनलाइन किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9425061607 अथवा शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुखलिया मेन रोड, नंदा नगर, इंदौर में संपर्क किया जा सकता है।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor