शासकीय संभागीय आईटीआई नंदानगर इंदौर में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। आयोजन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, पौधारोपण सहित विभिन्न सामयिक विषयों पर समूह चर्चा, निबंध एवं गीत लेखन प्रतियोगिता, स्किल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था के प्राचार्य श्री जी.एस. साजापुरकर ने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस के आयोजन में ए.आई.एम.पी. इंदौर के अध्यक्ष श्री योगेश मेहता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमसी शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर के चेयरमेन श्री शिवनारायण शर्मा ने की। विश्व युवा कौशल दिवस आयोजन का समापन समारोह नगर निगम सभापति श्री मुन्नालाल यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रॉडक्शन शॉप का शुभारंभ, प्रदर्शनी का अवलोकन तथा संस्था परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले तथा विभिन्न गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार वितरित किया गया।