विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में विशाल जन जागरूकता रैली एम.वाय. अस्पताल परिसर से मधुमिलन चौराहे होते हुए पुनः एम.वाय. अस्पताल पर निकाली गई। रैली में प्रचार-प्रसार हेतु माईक, पोस्टर एवं तख्तियों से संदेशों का प्रसारण, रेड रिबन रांगोली बनाई गई एवं सभी को रेड रिबन लगाकर कैंपेन किया गया। कार्यकम के समापन में विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई द्वारा उपरोक्त रैली निकाली गई। रैली में मुख्य अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन थी। अधिष्ठाता एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या, अधीक्षक एमवाय अस्पताल डॉ.पी.एस. ठाकुर एवं कार्यकम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना देवी अहिल्या विश्वविद्यालय डॉ. प्रकाश गढ़वाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान एमवाय अस्पताल के मेन गेट पर रेड रिबन रांगोली बनाई गई एवं रैली पश्चात नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। रैली में विभिन्न महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना सह रेड रिबन क्लब के अधिकारी व विद्यार्थियों द्वारा एचआईवी, एड्स पर आधारित पोस्टर, बैनर एवं तख्तियों से जागरूकता का संदेश दिया गया। रैली में जिले के एड्स नियंत्रण कार्यकम में कार्यरत स्वास्थ्य संस्था, डापकू-दिशा कलस्टर टीम, लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना (एनजीओ), संस्था विश्वास/विहान, स्वेतना परियोजना, सुभिक्षा जेल परियोजना, नेटरीच परियोजना द्वारा सहभागिता की गई।