नगरीय निकाय उपनिर्वाचन 2024 के संबंध में इन्दौर जिले की नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 83 गुमास्ता नगर के पार्षद के रिक्त पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के तहत 11 सितम्बर 2024 को मतदान दिवस एवं 13 सितम्बर 2024 को मतगणना नियत है। इस हेतु म.प्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं आदर्श आचरण संहिता का पालन कराए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अशीष सिंह ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की नियुक्ति की है। जिनमें प्रभारी तहसीलदार राऊ श्री नारायण नांदेडा, प्रभारी तहसीलदार मल्हारगंज श्री शेवाल सिंह एवं नायब तहसीलदार जूनी इन्दौर श्री शिवशंकर जारोलिया को नियुक्त किया गया है। कार्यपालिक दण्डाधिकारी, पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। उक्त संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राऊ श्री विनोद राठौड़ रहेंगे।