वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ

कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में आज 9 जनवरी को आर.टी.ओ. जिला प्रशासन, यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न मार्गों पर चैकिंग की गई जिसमें वाहनों के बीमा, फिटनेस, परमिट, रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण प्रमाण पत्र, चालक लायसेंस, चालक परिचालक वर्दी में है अथवा नही, यात्रियों की ओव्हरलोडिंग आदि चेक किया गया। नियम विरुद्ध पाये जाने पर वाहनों के खिलाफ नियमानुसार विभिन्न अपराधो में चालानी कार्यवाही की गई एवं 1 बस बिना परमिट संचालन के अपराध में जब्त की गई। कुल 127 वाहनों के विरूद्ध विभिन्न अपराधों में चालानी कार्यवाही कर दण्ड राशि 1 लाख 23 हजार 900 रुपए वसूल किये गये एवं 01 बस MP41P 1891 बच्चों को उज्जैन से ग्रेड मांचल पिकनिक पर ले जा रही थी चेक करने पर पिकनिक का परमिट नही पाये जाने पर बिना परमिट के अपराध में जप्त की गई।

toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *