हमारे एव स्व. शांतिलालजी, स्व. कुशलचंदजी, स्व. नरेन्द्र कुमारजी के कंवरसाहब एवं अनिल, सुनील, हेमंत, कमलेश (बंटू), आशीष, गौरव के फूफासाब श्री सुदर्शनजी डागलिया का स्वर्गवास 08.01.24 को हो गया है। उठावना 10.01.24 प्रातः 10:30 बजे महावीर भवन इमली बाजार पर रखा गया है। शोक बैठक 09.01.24 शाम 06:00 से 08:00 बजे तक 23 साईं गंगोत्री विहार पर रखी गई है।
सुरेंद्रकुमार, प्रकाशचंद, सुभाषचंद्र भंडारी