
हमारे पिताजी एवं राजेंद्र कुमार बांठिया के अनुज, प्रभात बांठिया के बड़े भाई, स्वा रतनलाल जी वोहरा (तंबाखू वालो) के दामाद, रितु जैन (हांगकांग) अखिलेश जी संकलेचा मनोज जी खिवसरा के ससुरजी, क्रिश कशिश के दादाजी श्री महेंद्र कुमार जैन (बांठिया) का स्वर्गवास दिनांक 30.09.2024 को हो गया है। उठवाना 03.10.2024 गुरुवार को प्रातः 10 बजे एवं शोक निवारण प्रातः 11 बजे महावीरबाग एयरपोर्ट रोड इंदौर पर रखा है।
निलेश जैन (हांगकांग)
पिंकी संकलेचा
नीलू खिवसरा