उठावना एवं शोकनिवारण

नवनीतलाल जी मेहता की बहू, सुधीर मेहता की धर्मपत्नी,कु.उषा जी मेहता की भाभीजी, स्वर्गीय कल्पित -कुणाल की माताजी, जयेश-रूपेश की चाची जी, विनोदजी मांडोत एवं तपनजी जैन (जैन फर्नीचर) की सासू जी, जिया- मलय की दादीजी, श्रीमती मधुमति मेहता का स्वर्गवास दिनांक 18-10-24 को हो गया है, जिनका उठावना एवं शोक निवारण 21-10-24 सोमवार को 10:30 बजे नर्मदा भवन, गोयल नगर, पर रखा गया है।शोकाकुल:नवनीत मेहता,सुधीर मेहता एवं मेहता परिवार (जिया एंटरप्राइजेज)9826083994, 9826012989पीयर पक्ष संयुक्त उठाना एवं गोरनिया
स्व.इंद्रमलजी गांधी,स्व. रजनीकांतजी, स्व.अभयजी, अशोकजी,मुकेशजी गांधी (गोकुल पशुआहार वाले)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *