मेरी बुआ जी हमारे बहनोई जी स्व. श्री तिलोक चंद जी गुलानिया की धर्म पत्नि स्व. श्री शिवनारायण जी की ज्येष्ठ पुत्री व स्व श्री. कस्तूरी बाई की पुत्री एवं शान्तिलाल, स्व. जीवन प्रकाश कमल, मोहनलाल, महेश एवं दिनेश की बड़ी बहन अनिल, सुनिल, शैलेन्द्र विजय स्व. नवीन, हरीश, जितेन्द्र (जीतू) संजय (लालू) सुमित की भुआ जी श्री मति मधुकान्ता गुलानिया का प्रभुमिलन हो गया है जिनका उठावना 25.10.2024 को रखा गया है स्थान छत्रीबाग महेश्वरी स्कूल बनवारी लाल जादू सभा गृह में समय शाम 5 बजे रखा गया है
शोकाकुल, शांतिलाल, स्वर्गीय जीवन प्रकाश कमल किशोर, मोहनलाल, महेश. एवं दिनेश शर्मा एवं परिवार,
विजय शर्मा फोटो जर्नलिस्ट सीएम हाउस