
मालवा मुद्रा संग्राहक समिति, इंदौर का तीन दिवसीय मुद्रा उत्सव प्रारम्भ हुआ देश के प्रसिद्ध मुद्रा विद्वानों को मुद्रा रत्न सम्मान से विभूषित किया गया। सर्वश्री डॉ. शशिकांत भट्ट, दाऊलाल जोहरी, गिरीश शर्मा आदित्य, अशोक सिंह ठाकुर, रणविजय सिंह, गिरीश वीरा, विजय जैन, लक्ष्मीकांत जैन, शत्रुघ्न सरावगी, किरीट भाई, फारूख तोड़ीवाला, आर्ची मारू, डॉ. मेजर महेश गुप्ता, जुबेर खान आदि को मुख्य अतिथि सांसद श्री शंकर लालवानी एवं श्री अनिल रांका, सराफा एसोसिएशन अध्य्क्ष द्वारा सम्मनित किया गया।
प्रो, शिवम चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का संचालन एवं लोकेश खाबिया ने आभार प्रदर्शन किया। श्री मुन्ना भार्गव विशेष रूप से मौजूद रहे। श्री मनोज शास्त्री कार्यक्रम के सूत्राधार रहे।