पुलिस कर्मियों के लिए होगा निशुल्क नेत्ररोग जांच शिविर

पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस के साथ ही उनके परिजनों के स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा निरंतर रूप से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में पुलिस कर्मियों को विभिन्न प्रकार के नेत्र रोगों के निदान व इनके संबंध में जागरूकता हेतु, रोहित आई हॉस्पिटल के सहयोग से 3 महीने के लिए एक विशेष निशुल्क नेत्र रोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री राकेश गुप्ता के कर कमलों द्वारा हॉस्पिटल के डॉक्टर श्री ओ.पी. अग्रवाल व उनके स्टाफ एवं शहर के कई गणमान्य नागरिकों और समाजसेवी की उपस्थिति में किया गया। रोहित आई हॉस्पिटल एंड चाइल्ड केयर सेंटर द्वारा अपनी सेवा के 33 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में इंदौर जिले के पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो 14 जुलाई से 14 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *