इंदौर नगर पालिक निगम ने 22 सड़कों के 392 करोड के टेंडर किए निरस्त कर दिए हैं। बताते हैं, इंदौरी ठेकेदारों ने रिंग बनाकर हासिल किए थे ठेके। चार पैकेज में बुलाए ये टेंडर। नेता प्रतिपक्ष ने भी इन टेंडरों में 40 करोड के घोटाले के लगाए थे आरोप। निगम अब नए सिरे से मास्टर प्लान की इन सड़कों के निर्माण के लिए बुलवाएगा टेंडर। 460 करोड़ की राशि केन्द्र से निगम को मिली है।