अमरूद फलबहार की नीलामी के लिये निविदाएं आमंत्रित

शासकीय उद्यान इंदौर की अमरूद फलबहार की नीलामी के लिये निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। उद्यान विकास अधिकारी ने बताया कि फलबहार क्रेताओं से 27 नवम्बर की दोपहर 12 बजे तक सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। प्राप्त निविदाएं इसी दिन दोपहर 3 बजे कार्यालय उद्यान विकास अधिकारी, शासकीय उद्यान रेसीडेंसी, एबी रोड इंदौर में गठित समिति द्वारा खोली जायेंगी। फलदार पौधों की संख्या 32 आंशिक/अर्द्धफलन है। इच्छुक क्रेता को 5 हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट उद्यान विकास अधिकारी इंदौर के नाम बनवाकर निविदा के साथ जमा करना होगा। निविदा पत्र का 100 रूपये शुल्क निर्धारित है। निविदाकर्ता को निविदा के साथ पता संबंधी प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। निविदा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय उद्यान विकास अधिकारी, शासकीय उद्यान रेसीडेंसी, एबी रोड इंदौर में सम्पर्क किया जा सकता है।

kampungbet https://ijins.umsida.ac.id/data/ kampungbet https://polreskedirikota.id/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *