भारतीय पत्रकारिता महोत्सव
भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आगाज़ 20 जून को होने जा रहा है। शाम 7.30 बजे बजे नाथ मंदिर सभागार, साउथ तुकोगंज में राष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ है। इस मौक़े पर शहर के मीडियाकर्मियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है। 21, 22 एवं 23 जून के समस्त आयोजन जाल सभागृह में है।