गाईड लाईन के संबंध में तैयार प्रस्ताव पर आमजन से सुझाव लिये जाएंगे

इंदौर जिले में अचल संपत्तियों के पंजीयन के लिये तैयार किये गये प्रस्ताव पर आमजन से सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। आमजन अपने सुझाव वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय, जिला पंजीयक कार्यालय और उप पंजीयक कार्यालयों में दे सकते हैं। यह सुझाव 16 मार्च से 20 मार्च 2025 के दोपहर 3 बजे दिये जा सकते हैं। साथ ही सुझाव ई-मेल आईडी drindore2@gmail.com तथा व्हाट्सअप नंबर 9893320632 पर भी दिये जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह और विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया की मौजूदगी में संपन्न जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में अचल संपत्तियों के पंजीयन हेतु 3226 क्षेत्र/लोकेशन में संपत्ति की गाईड लाईन बढ़ाये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *