
इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिये 17 नवम्बर को शांति पूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के पश्चात इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट कड़ी सुरक्षा के बीच नेहरू स्टेडियम में स्थित विधानसभा क्षेत्रवार बनाये गये स्ट्रांग रूमों में रखी गई है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट की सुरक्षा एवं निगरानी सतत रूप से की जा रही है। इसके लिये कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। हातोद के एसडीएम श्री अजय भूषण शुक्ला को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में स्थाई सुरक्षा गार्ड 24X7 के चक्र में ड्यूटी पर तैनात हैं। ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रानिक उपकरण मोबाईल आदि प्रतिबंधित किये गये है। स्ट्रांग रूम की लॉगबुक, नियुक्त सुरक्षा का ड्यूटी रजिस्टर संधारित किया जा रहा है। विजिटर रजिस्टर भी संधारित किया जायेगा। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी सतत निगरानी की जा रही है।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot