दवा बजार समिति के सचिव, दि इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य एवं आल इंडिया एजेंसी दवा बाजार के पूर्व पार्टनर श्री भूपेंद्र भाई शाह की धर्म पत्नी श्रीमति रोहिता जी शाह का श्रीजी शरण दिनांक.20.11.2023 को मुंबई (महाराष्ट्र ) में हो गया। अंतिम संस्कार आज दिनांक 21.11.2023 को संध्या 5 बजे मुंबई (महाराष्ट्र ) में होगा। आप शोक संवेदना WhatsApp के माध्यम से मोबाइल नम्बर पर प्रकट कर सकते हैं।
शोकाकुल
भूपेंद्र शाह 9302194223