हमारे भाई एवं सुभद्रा जिंदाणी के पति, रोहित जिंदाणी और अमिता रतनपुरा के पिताजी, श्री राजेंद्र कुमार जी जिंदाणी का स्वर्गवास 19 नवंबर को पुणे में हो गया है। 22 नवंबर, बुधवार सुबह 10:30 बजे उठावना, शोक निवारण एवं पगड़ी का कार्यक्रम श्वेतांबर जैन मंदिर, पिपलानी भोपाल में रखा गया है।
शोकाकुल : चंद्रकांत, महेंद्र कुमार, हरीश कुमार और समस्त जिंदाणी परिवार भोपाल एवं इंदौर।
ससुराल पक्ष : अरविंद कुमार, आशीष कुमार, अमित कुमार एवं समस्त गादिया परिवार उज्जैन का उठावना भी 22 नवंबर को साथ में रखा गया है।