
अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि, मेरा पुत्र, स्व श्रेणिक कुमार जी, स्व अखिलेश कुमार जी, नविन कुमार एवं सुश्री शीला सराफ का भतीजा, संजय(शेलु) एवं निलेश के ज्येष्ठ भ्राता, रानी (जैनेन्द्र जी बाबेल) एवं शालिनी (विजय जी चोपड़ा) के भाई, निकित जी वाघेला के ससुर जी, अर्पित एवं अनुजा के पिताजी श्री शैलेन्द्र सराफ का आकस्मिक निधन दि. 8/01/2024 को हो गया है। जिनकी शवयात्रा दि. 10/01/2024 को प्रातः 11:30 बजे निज निवास विक्रम स्क्वायर, स्कीम नं. 71 से पंचकुईया मुक्तिधाम जावेगी।
शोकाकुल-
भीमसेन सराफ
एवं परिवार
प्रतिष्ठान-
रत्नमाला ज्वैलर्स, सराफा इंदौर