शवयात्रा

बहुत ही दुःख के साथ सूचित करते हैं कि पंकज, ललित, मुकेश के पूज्य पिताजी, कान्तीलाल, भगवतीलाल, प्रकाश चंद्र, प्रवीण, रमेश, अनिल, चंद्रप्रकाश के भाई साहेब एवं अरविन्द, निर्मल, अनील, हरीश, राजेश, सुनील (बबलू), दीपक (टीनू), प्रवीण, वीतराग, पारस, भावेश, राहुल, सोमिल, डोनर, सोहम के बड़े पिताजी, अवि, जिनेश (बिट्टू) मोक्ष, मीत, जेनिल, विंक, जैनम के दादाजी श्री भंवरलाल जी भटेवरा इन्दौर (कोशीथल) का देवलोकगमन हो गया।
अन्तिम यात्रा आज 13 दिसम्बर 2023 बुधवार को प्रातः10.30 बजे निवास 7/2 रेसकोर्स रोड, शेल्बी हॉस्पिटल के पास से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी।
भटेवरा परिवार (बॉटल वाला) इन्दौर (कोशीथल)
फर्म- रिद्धि सिद्धि इंडस्ट्रीज सेक्टर F, साँवेर रोड़ श्री महावीर ज्वेलर्स, मैसूर भगवती लाल, पंकज, राजेश, ललित, मुकेश जैन
मो. 9329707219, 9301057857

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *