रोटरी क्लब इंदौर सेंट्रल के 47वें अधिष्ठापन समारोह एवं नई कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह हिंदी साहित्य समिति में सम्पन्न हुआ।अध्यक्ष श्रीमती शान्ता पारेख सहित सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को रोटरी के पूर्व मंडलाध्यक्ष आदि की उपस्थिति में श्री लोकेंद्र पापालाल ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विकास दवे, निदेशक साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश ने रोटरी के चतुर्विध मंत्र की नई व्याख्या कर अपनी अनूठी वक्तव्य शैली में सेवा के नवीन आयामो की तरफ ध्यान दिलाया। अध्यक्ष शान्ता पारेख ने अपने क्लब की गौरवशाली विरासत की याद दिलाते हुए सरवाइकल केंसर व भूजल संवर्धन पर ग्लोबल ग्रांट का प्रोजेक्ट बनाया है एवं सुरक्षित पौधारोपण, स्कूलों में वाटर रिचार्जिग किट, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के वादे के साथ विभिन्न मेडिकल कैम्प लगाने का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। उप मंडलाध्यक्ष ने इस अनुभवी क्लब में आकर कुछ सीखने की बात कही। संपूर्ण आयोजन प्लास्टिक मुक्त था।