हाई कोर्ट के आदेश पर नगर निगम द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत 300 पदों के लिए स्थाई एवं संविदा नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इसके तहत 22 जुलाई से 5 अगस्त तक दिव्यांगजनों से आवेदन बुलवाए गए थे। अंतिम तारीख 5 अगस्त तक 300 पदों के लिए 7500 आवेदन इंदौर नगर निगम को प्राप्त हुए हैं। नगर निगम के अपर आयुक्त स्थापना मनोज पाठक ने बताया कि इन 300 पदों पर भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। अभी प्राप्त आवेदनों की विभिन्न श्रेणी वार लिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर देखा जाए तो एक पद के लिए 25 आवेदन प्राप्त हुए हैं।