तेज रफ्तार स्कूल बस हुई बेकाबू। माणिक बाग ब्रिज के नीचे टर्न लेते समय दुकान में घुसी। दुकान संचालक की मौके पर ही मौत। क्लीनर बस छोड़कर भागा, ड्राइवर को रहवासियों ने पकड़ा। घटना के वक्त बस में सवार थे दस से ज्यादा स्कूली बच्चे। लोरेल्स स्कूल की है बस। इससे पूर्व और भी कई वाहन चालकों को बस ने ठोका।