दिनांक 4 जनवरी 2024 गुरुवार को इंदौर फिर एक विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर हो रहा है। श्री रणजीत अष्टमी के पावन पर्व के पुण्य अवसर पर विहंग प्रभातफेरी 04 जनवरी 2024 गुरुवार को प्रातः 05:00 बजे रणजीत हनुमान मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी। श्री रणजीत बाबा अपने भक्तों को दर्शन व अपना आशीष देने अपने पारंपरिक मार्ग से निकलेंगे। पंडित श्री दीपेश व्यास, मुख्य पुजारी ने भक्तों से प्रभातफेरी में शामिल होने का आग्रह किया है।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel