मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2024 की राज्य सेवा परीक्षा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया है। 60 विभिन्न पदों के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा तथा 14 सहायक वन संरक्षक के पदों के लिए राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी। आवेदन करने की प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से शुरू होगी,आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। आयोग ने आवेदन में त्रुटि सुधारने के लिए 22 जनवरी से 20 फरवरी,2024 तक की समय-सीमा रखी है। जारी विज्ञापन अनुसार 28 अप्रैल,2024 को दो सत्रों में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित की जाएगी। इसमें सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन और दोपहर 2.15 से 4.15 तक सामान्य अभिरुचि परीक्षण का पेपर होगा। परीक्षा को लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है। साथ ही पात्रता संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं।