इंदौर जिले में पिछले 24 घंटे में मावठे के रूप में गिरा पानी रबी फसलों के लिये अमृत है। इस पानी से रबी फसलों को फायदा होगा और बढ़ोत्तरी के लिये अनुकूल वातावरण बनेगा। जिले में रबी की बुआई का कार्य लगभग पूरा हो गया है। जिले में दो लाख 48 हजार हेक्टेयर रकबे में रबी की फसलें बोई गई हैं। जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में आज सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में 50.8 मिलीमीटर (2 इंच) वर्षा दर्ज की गई। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी भारी वर्षा हुई है। जिले में औसत रूप से 37.7 मिलीमीटर (लगभग डेढ़ इंच) बारिश दर्ज की गई। उक्त अवधि में जिले के महू में 45 मिलीमीटर, सांवेर में 38 मिलीमीटर, देपालपुर में 27.5 मिलीमीटर, गौतमपुरा में 18.6 मिलीमीटर तथा हातोद क्षेत्र में 46.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। उप संचालक कृषि श्री एस.एस. राजपूत ने बताया कि मावठे के रूप में गिरा यह पानी रबी फसलों के लिये अमृत का कार्य करेगा। जिले में लगभग दो लाख 48 हजार हेक्टेयर में रबी की फसलें बोई गई हैं। इस वर्ष भी मुख्य रूप से जिले में गेहूं, चना और आलू की बुआई हुई है। किसानों द्वारा जिले में एक लाख 90 हजार हेक्टेयर में गेहूं, आठ हजार हेक्टेयर रकबे में चना और लगभग 35 हजार हेक्टेयर में आलू की बोवनी की गई है।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel