बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्ययोजना अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित

बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्ययोजना वर्ष 2024-25 अनुसार इंदौर जिले में संचालित विभिन्न एन.जी.ओ. का एक दिवसीय उन्मुखीकरण, प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रामनिवास बुधौलिया, सहायक संचालक श्री जय श्रीवास्तव उपस्थित थे। उक्त उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंदौर जिले में संचालित एन.जी.ओ. के प्रतिभागियों को पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति इंदौर श्रीमती पल्लवी पोरवाल द्वारा बालकों से संबंधित विभागीय योजनाओं जैसे किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) 2012 के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई। संस्था आस इंदौर की सुश्री मनीषा पाठक द्वारा घटते लिंगानुपात, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, हाईजीन, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों एवं बाल संरक्षण अधिकारी श्री अविनाश यादव द्वारा विभाग अंतर्गत बालकों हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। केस वर्कर वन स्टॉप सेंटर सुश्री शिवानी श्रीवास द्वारा कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को वन स्टॉप सेंटर एवं डी.एच.ई. डब्ल्यू से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ की बुकलेट एवं पम्पलेट प्रदान किये गये। कार्यक्रम के समापन पर श्री जय श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों एवं रिसोर्स पर्सन का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *