परिचय सम्मेलन के प्रचार सामग्री एवं फॉर्म का लोकार्पण

अग्रसेन सोशल ग्रुप के 37 वे अ. भा. अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन के प्रचार सामग्री एवं फॉर्म का लोकार्पण ग्रुप मार्गदर्शक वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रेमचंद गोयल के मुख्य आतिथ्य में गीता भवन में किया गया। अब ये प्रचार सामग्री मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित 10 राज्यो के प्रविष्ठि केंद्रों पर भेजी जाएगी। परिचय सम्मेलन में सहयोग दे रही 10 से अधिक संस्थाओं की मीटिंग गीता भवन में आयोजित की गयी थी। ग्रुप समन्यवक राजेश गर्ग, संचालक शिव जिन्दल, संयोजक विनोद गोयल ने बताया कि अभी तक ऑनलाइन देश विदेश से 700 से अधिक प्रविष्ठियां ग्रुप को प्राप्त हो चुकी हैं। इनमें 550 प्रविष्ठि उच्च शिक्षित प्रत्याशियों की है। 1500 से अधिक प्रविष्ठि आने का अनुमान है। एस आर गुप्ता, राजेश अग्रवाल, हरीश अग्रवाल ,गोविंद सिंघल को परिचय पुस्तिका का संपादक मनोनित किया गया। कार्यक्रम में ग्रुप के अधिक मतदान के प्रेरणा अभियान में सहयोग के लिए समाजसेवी महेश गोयन, कमलेश मित्तल सहित 20 सदस्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद बंसल ने किया आभार गोपाल गर्ग ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *