भारतीय डाक विभाग कार्यालय वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ के तत्वावधान में होमगार्ड परिसर, इंदौर में डाक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र के मुख्य आतिथ्य एवं श्री बी.पी.वर्मा डीवीज़नल कमांडेंट होमगार्ड इंदौर, श्री सुमत जैन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड इंदौर के विशिष्ट आतिथ्य में डाक चौपाल कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि डाक चौपाल की परिकल्पना, डाक विभाग द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं जैसे :
- सुकन्या समृद्धि खाता-10 वर्ष से छोटी बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए उनके खातें खुलवाने की अपील की गई।
- डाक जीवन बीमा की भी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके माध्यम से “कम प्रीमियम पर अधिक बोनस” के साथ परिपक्वता राशी प्राप्त की जा सकती है।
- आधार अपडेशन-आम जन को आधार अपडेशन और पोस्टमेन द्वारा घर पर ही पांच वर्ष से छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनाने एवं आधार में मोबाइल अपडेशन की सुविधा के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही सुश्री प्रीती अग्रवाल महोदया द्वारा डाक विभाग के द्वारा संचालित की जा रही अन्य सेवाओं जैसे गंगाजल का वितरण, पासपोर्ट सेवा केंद्र से पासपोर्ट बनवाने की सुविधा के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर सुकन्या समृद्धि खातें खुलवाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया साथ ही सुकन्या खाता खोलने वाली कन्याओ को अतिथियों द्वारा सुकन्या समृद्धि खातों की पासबुकें भी वितरित की गई तथा डाक विभाग के द्वारा IPPB के माध्यम से वार्षिक राशी रु. 555/-में 10 लाख एवं वार्षिक राशी रु. 755/-में 15 लाख की एक्सीडेंटल पालिसी के बारे में भी जानकारी प्रदाय की गई। माननीया सुश्री प्रीती अग्रवाल महोदया द्वारा होम गार्ड परिसर में पौधारोपण भी किया गया। श्री बी.पी.वर्मा डीवीज़नल कमांडेंट होमगार्ड इंदौर एवं श्री सुमत जैन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड इंदौर द्वारा डाक विभाग जनहितैषी योजनाओ की सराहना की गई। स्वागत भाषण प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर श्री शिवांशु कुमार द्वारा दिया गया एवं उक्त डाक चौपाल कार्यक्रम की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ ने माननीया पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर क्षेत्र एवं होम गार्ड के अधिकारियों को सहयोग हेतु आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर डाक विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, होमगार्ड के कर्मचारीगण, महिला बाल विकास के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आज इस अवसर पर आम जनता के IPPB के खातें खोले गए, साथ ही सुकन्या समृद्धि के 162 खातें खोले गए। PLI पालिसी के 26 नवीन प्रस्ताव प्राप्त किये गए, 37 ग्रुप एक्सीडेंटल गार्ड पालिसी (GAG) पालिसी की गई।