कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश अनुसार सितम्बर माह के प्रथम वर्किंग डे से कलेक्टर कार्यालय और सैटेलाइट भवन में बायोमेट्रिक द्वारा हाज़िरी सुनिश्चित कर दी गई है। सभी शासकीय कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्धारित समय पर कार्यालय उपस्थित होना होगा और अपने अंगूठे की निशानी दर्ज करानी होगी। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी सुश्री मोनिका कटारे ने बताया है कि कलेक्टर कार्यालय सहित सैटेलाइट भवन में बायोमेट्रिक मशीन की स्थापना कर दी गई है। सभी शासकीय कर्मचारियों को कार्यालय छोड़ते वक़्त भी अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।