जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने चौकाने वाला खुलासा किया की संस्था युग पुरुष धाम आश्रम में 6 बच्चों की मौत नहीं बल्कि 10 बच्चों की मौत हुई है । जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी द्वारा दी गई अंतिम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। घटना से सबक लेते हुए अब जिला प्रशासन ने जिले की सभी शासकीय अनुदान प्राप्त संस्थानों की मनमानी पर अंकुश लगाने की योजना तैयार की है। इसके तहत अब जिले की सभी अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त और शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण समय-समय पर कराया जाएगा। इसके लिए जिले के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले की सभी अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त और शासकीय संस्थाओं की जानकारी के लिए एक एप्प बनाया जा रहा है। अब किसी भी संस्था को अनुदान देने के पूर्व उसमें चल रही गतिविधियों का निरीक्षण आवश्यक रूप से किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि अधिकारियों द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले निरीक्षण की रिपोर्ट एप्प पर डालना आवश्यक होगा। बिना निरीक्षण के किसी भी संस्था को अनुदान जारी नहीं किया जाएगा। जिले में बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाएं स्कूल, कॉलेज, कामकाजी महिलाओं के लिए महिला वसति गृह, वृद्ध आश्रम गौशाला, निराश्रित बाल गृह, दिव्यांग कल्याण आश्रम आदि संचालित कर रही हैं। इन संस्थाओं को केंद्र और राज्य सरकार से हर वर्ष करोड़ों रुपए की राशि अनुदान के रूप में प्राप्त होती है। वर्तमान में संस्थाओं द्वारा अनुदान जारी करने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर के सम्मुख प्रस्तुत किया जाता है। जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर संबंधित विभाग द्वारा अनुदान जारी कर दिया जाता है।