शहर की एक हजार से अधिक महिलाएं बास्केटबाल काम्प्लेक्स में गाएंगी मंगल चौविसी

शहर के समग्र श्वेताम्बर जैन समाज के तत्वावधान में 2 अगस्त से युग दिवाकर जैनाचार्य आनंद सागर सूरीश्वर सागर महाराज के 150वें जन्म दिवस पर तीन दिवसीय स्वर्ण शताब्दी महामहोत्सव के तहत बास्केटबाल काम्प्लेक्स में दोपहर 1 बजे से सभी प्रमुख महिला मंडल की बहनों द्वारा चौबीसी मंगल का दिव्य आयोजन होगा। महोत्सव में शनिवार को सभी जैन श्रीसंघों में सुबह 9 बजे से सामूहिक आयम्बिल और गुणानुवाद सभा के आयोजन भी होंगे। मुख्य महोत्सव रविवार, 4 अगस्त को रेसकोर्स रोड स्थित बास्केट बाल काम्प्लेक्स पर सुबह 8.30 बजे से गुणानुवाद सभा एवं 1500 दीपों द्वारा प.पू. सागरजी म.सा. की भव्य आरती के साथ मनाया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश बांगानी एवं समिति से जुड़े प्रीतेश ओस्तवाल, शेखर गेलड़ा, पुण्यपाल सुराणा एवं प्रवीण गुरुजी ने बताया कि मंगल चौबीसी का दिव्य आयोजन 2 अगस्त को दोपहर 1 बजे से बास्केटबाल काम्प्लेक्स पर प्रारंभ होगा, जिसमें शहर के लगभग सभी महिला मंडल की एक हजार से अधिक बहनें शामिल होंगी। श्रीमती अरुणा कोठारी, श्रीमती रेखा जैन के संयोजकत्व में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। अगले दिन शनिवार 3 अगस्त को शहर के 36 जैन श्रीसंघों में आयम्बिल की आराधना एवं सागरजी म.सा. की गुणानुवाद सभा आयोजित होगी। इसमें भी एक हजार से अधिक आयम्बिल तप होंगे। आयम्बिल तप में साधक बिना घी, तेल, शकर, नमक और मसालों के सूखा भोजन ग्रहण करेंगे। मुख्य महोत्सव 4 अगस्त को बास्केट बाल परिसर में आचार्य देवेश श्री मुक्तिसागरजी म.सा., आचार्यदेव कुलबोधि सूरीश्वर म.सा., आचार्य अचल मुक्ति सागर सूरीश्वर म.सा., गणिवर्य पद्मचंद्र सागर म.सा., मुनिराज ऋषभचंद्र सागर म.सा. सहित शहर में विराजित समग्र जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ के साधु-साध्वी भगवंत की निश्रा में सुबह 9 बजे से विराट गुणानुवाद सभा, 150 लकी ड्रा एवं 1500 दीपों द्वारा प.पू. सागरजी म.सा. की महा आरती के दिव्य आयोजन होंगे। आयोजन समिति के कैलाश नाहर, सौमिल कोठारी, देवेन्द्र झवेरी, संजय नाहर, यशवंत जैन एवं अन्य सहयोगी बंधु महोत्सव के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *