विदेशी प्यानों पर गूंजी सुमधुर हिंदुस्तानी धुनें

पश्चिमी और भारतीय शास्त्रीय संगीत की जुगलबंदी पर केंद्रित ‘रशियन रागा’ कार्यक्रम में प्यानो वादक रामेश्वर पाटीदार ने ग्रांड प्यानो पर जबरदस्त प्रस्तुति दी। रवीन्द्रनाट्य गृह में स्वतंत्रता दिवस की बेला में अभिनव कला समाज़ एवं द ग्रांड ब्लैक रशियन प्यानों स्टूडियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्यानो वादक रामेश्वर पाटीदार ने रशियन प्यानो तकनीक के साथ शास्त्रीय संगीत से अपनी प्रस्तुति आरंभ की। बांसूरी पर ऋषभ सोनी, सरोद पर चिन्मय विंचूरकर और तबले पर रोहित शर्मा के साथ पाटीदार ने राग पुरिया धनश्री की बेहतरीन पेशकश की। अगले दौर में पाटीदार ने रामचंद्र कृपालु भजमन, मंगल भवन अमंगल हारी, हम कथा सुनाते, रघुपति राघव राजा राम, भजनों की धून को श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया जिन्हें तालियों की खासी दाद मिली। कार्यक्रम का समापन एआर रहमान द्वारा रचित वंदे मातरम् और राष्ट्र प्रेम के गीतों से हुआ।कार्यक्रम के पहले दौर में आदिल हुसैन, नितांशी मारू, नचिकेत जोशी, नीलेश सोनी एवं तनय गंगवाल ने प्यानों पर विदेशी गीतों की धून बजाकर कार्यक्रम की दिशा तय की। सभी युवा प्यानो वादकों के आत्मविश्वास को श्रोताओं ने सराहा। कार्यक्रम का संचालन अंकूर सरसिया ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शोभा चौधरी, पं. सुनील मसूरकर, सत्यकाम शास्त्री, विश्वास शेढ, मृणाल व्यास, कुसुम पोद्दार एवं पूनमचंद पाटीदार ने किया। अंत में सभी कलाकारों का सम्मान आसिफ शाह, आलोक बाजपेयी, विवेक निगम, संजय अडसपूरकर एवं सोनाली यादव ने किया। अतिथियों का स्वागत अभिनव कला समाज के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. राहूल मारू ने किया। संचालन अंकूर सरसिया ने किया। कार्यक्रम में गायक स्व. अनिल सरसिया को श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *