इंदौर में विधानसभा निर्वाचन के लिये सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के परिणामों की त्वरित जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराने के लिये सर्वे सुविधायुक्त मीडिया सेंटर बनाया गया है। यह मीडिया सेंटर मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम के मुस्ताक अली गेट के समीप बाक्सिंग ग्राउंड में विशाल डोम में बनाया गया है। इस मीडिया सेंटर में न्यूज और वीडियो के त्वरित सम्प्रेषण के लिये वायफाय झोन भी बनाया गया है। त्वरित जानकारी के डिस्प्ले के लिये दो विशाल एलईडी भी लगाई जा रही है। इस मीडिया सेंटर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा पत्रकारों से चर्चा भी की गई।