इंदौर नगर निगम ने जलकर से जुड़े बकाया प्रकरणों के निपटारे के लिए 25 अगस्त तक वन टाइम सेटलमेंट यानी ओटीएस योजना शुरू की थी, जिसमें बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान करने पर 50 प्रतिशत की सीधी छूट दी जा रही थी। इस योजना के माध्यम से उन करदाताओं को राहत देने का प्रयास किया गया, जिन पर लंबे समय से जलकर का बकाया चल रहा था। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत अब तक निगम को लगभग 40 करोड़ रुपये की राशि निगम को मिली है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ये भी माना कि 5 अगस्त से 25 अगस्त तक चलाई गई योजना की अवधि में छुट्टियां और पोर्टल में आई तकनीकी दिक्कत से करदाताओं को असुविधा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस योजना की अवधि को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है और इस संबंध में अंतिम निर्णय समीक्षा बैठक में लिया जाएगा। हालांकि, महापौर ने यह भी साफ कर दिया है कि योजना की समाप्ति के बाद भी अगर बकायादार अपने बकाया जलकर का भुगतान नहीं करते हैं, तो निगम सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है। इसमें कानूनी कदम उठाने से लेकर जल आपूर्ति सेवा में कटौती तक की जा सकती है।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor