श्रावण के चौथे सोमवार पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के सभी 10 वार्डों की करीब 20 हजार महिलाएं 12 अगस्त को सुबह 10 बजे गांधी हाल से मातृशक्ति कलश-कावड़ यात्रा में शामिल होकर एक नया कीर्तिमान बनाएंगी। विधायक गोलू शुक्ला के आव्हान पर क्षेत्र क्र. 3 के सभी वार्डों में मातृशक्तियों का पंजीयन युद्ध स्तर पर जारी है। अब तक सात हजार से अधिक महिलाओं के पंजीयन हो चुके हैं। यह कलश यात्रा गांधी हाल से प्रारंभ होकर राजबाड़ा स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर शहर में सुख, शांति एवं सदभाव के लिए प्रार्थना करेंगी। विधायक गोलू शुक्ला के आव्हान पर बाणेश्वरी कावड़ यात्रा हाल ही संपन्न हुई है। क्षेत्र के नागरिकों को महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन यात्रा भी संपन्न हो चुकी है। अब श्रावण मास में चौथे सोमवार, 12 अगस्त को एक और भव्य मातृशक्ति कलश-कावड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है। यात्रा प्रभारी दीपेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि गांधी हाल से देश की पवित्र नदियों एवं शहर के प्रमुख जल स्त्रोंतों का अभिंत्रित जल लेकर मातृशक्ति कलश को मस्तक पर धारण कर एमटीएच कम्पाउंड, खातीपुरा, कृष्णपुरा छत्री से राजबाड़ा के देवी अहिल्या उद्यान में स्थापित प्रातः स्मरणीया देवी अहिल्या के 300वें जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उनके दर्शन करते हुए जबरेश्वर महादेव पहुंचकर जलाभिषेक करेंगी और शहर में अमन, चैन के लिए प्रार्थना करेंगी।