
बचपन जीवन का सबसे खूबसूरत दौर होता है, इस समय बच्चे उन्मुक्त मन से जीवन को जीते हैं। हर साल 14 नवंबर को चाचा नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है। इस बाल दिवस, द पार्क इंदौर बच्चों के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है | गुरुवार, 14 नवंबर को द पार्क में बच्चों के लिए एक खास डिनर बुफे का आयोजन किया गया है जहां हैरी पॉटर की जादुई दुनिया से लेकर डिज़्नी के मज़ेदार कार्टून से प्रेरणा लेकर पकवानों को एक नए और मजेदार तरीके से तैयार किया जाएगा। बच्चे इस बुफे में हैरी पॉटर की टोपी, जादुई छड़ी और झाड़ू, टॉम एंड जैरी जैसी और भी कई सारी चीजों का अनुभव ले सकेंगे | 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हमने यह डिनर बुफे कॉम्प्लीमेंट्री रखा है, जहां वे इन पकवानों का लुत्फ एक दम फ्री में उठा सकेंगे। द पार्क इंदौर के एफ एण्ड बी डायरेक्टर श्री सुदीप काँजीलाल ने बताया कि द पार्क इंदौर इस बाल दिवस पर बच्चों के लिए एक जादुई अनुभव लेकर आया है। बचपन के सुनहरे पलों को यादगार बनाने के लिए, हमने बच्चों के पसंदीदा कार्टून और एनिमेशन के किरदारों पर आधारित एक खास डिनर बुफे का आयोजन किया है। हमारा उद्देश्य बच्चों को एक ऐसा दिन देना है जिसे वे कभी न भूलें। इस डिनर बुफे के माध्यम से, हम बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं और उन्हें एक यादगार अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हमनें यह स्पेशल डिनर कॉम्प्लीमेट्री रखा है। इस बाल दिवस पर बच्चों के लिए खास एनिमेशन और कार्टून्स थीम है। बच्चों को हैरी पॉटर, मिक्की माउस, टॉम एंड जैरी जैसे कैरक्टर्स की जादुई दुनिया में ले जाने के लिए, हमने एक विशेष डिनर बुफे तैयार किया है। बुफे में बच्चों के पसंदीदा खाने जैसे बर्गर, फ्रेंच फ्राइज़ और कपकेक्स के साथ-साथ कई और स्वादिष्ट व्यंजन होंगे। ये व्यंजन इन कैरक्टर्स की दुनिया से प्रेरित होंगे और बच्चों को एक अनोखा खाने का अनुभव देंगे।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacor