पिछले दिनों जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के शासकीय विभागों में कर्मचारियों अधिकारियों का आने और जाने की आकस्मिक जांच करवाई थी। जिसमें पाया गया कि स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय सुबह 10:00 बजे कार्यालय नहीं पहुंचते हैं । कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यालय के 17 अधिकारियों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा गया था। इनमें तत्कालीन सहायक संचालक और वर्तमान में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा वैश्य भी शामिल थीं। बताया जाता है कि आज भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सुबह 10:20 तक नहीं खुला था। यहां जब कुछ मीडिया कर्मी वीडियो बनाने पहुंचे तब कहीं शिक्षा विभाग के कर्मचारी हरकत में आए और 10.30 बाद कार्यालय का ताला खुला।