शिवजीराव होलकर द्वारा निर्मित अति भव्य लालबाग पैलेस होलकर राजवंश का प्रतीक है। यह पर वर्साइल्स किले की शैली में सजावट की गई है। इटालियन मार्बल के कॉलम्स महल की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं। महल का मुखिया दरवाज़ा बकिंघम पैलेस की प्रतिकृति के स्वरूप में दिखाई देता है। भव्य शैडंलियर्स, बेशक़ीमती फारसी कालीन पर्यटकों को लुभाता हैं।