इंदौर में जन्मे फिल्म अभिनेता जॉनी वाकर का आज ही के दिन निधन हुआ था। जानी वाकर हिंदी फ़िल्म जगत के एक जाने माने हास्य अभिनेता रहे हैं जिन्होंने 300 से ज्यादा भारतीय फिल्मों में काम किया है। ब्रिटिश राज के अंतर्गत आने वाले इंदौर रियासत के जिले इंदौर में जन्में जॉनी वाकर का असली नाम बदरूद्दीन जमालुद्दीन था। जॉनी वाकर के पिता एक मिल में काम करते थे।