श्री अग्रसेन महासभा द्वारा 23 एवं 24 दिसंबर को श्री अग्रसेन महासभा मांगलिक भवन बाय पास इंदौर पर अग्रवाल एवं वैश्य समाज के सभी आयु के विधवा विधुर, तलाकशुदा एवं 30 वर्ष से अधिक आयु के अविवाहित युवक युवतियों के अखिल भारतीय जीवन साथी परिचय सम्मेलन का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु 30 वर्ष से अधिक आयु के अविवाहित उम्मीदवारों के लिये अलग से बायोडेटा ग्रुप बनाया गया है। परिचय सम्मेलन में करीब करीब पूरे देश से पंजीयन होने की संभावना है। इस पुनीत कार्य को संपन्न कराने हेतु आयोजन के प्रमुख संयोजक श्री मोहनलाल बंसल के नेतृत्व में एक वृहद समिति बनायी गई है जो परिचय सम्मेलन में भाग ले रहे प्रत्याशियों के जीवन साथी के चयन में निःशुल्क काउंसलिंग कर मदद करेंगे। परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिये मो. नं. 9425058709 पर रंगीन फ़ोटो एवं बायोडेटा व्हाट्सएप कर पंजीयन करा सकते हैं एवं इसके लिए अलग से बने बायोडेटा ग्रुप में जुड़ सकते हैं जो पूर्णतया निःशुल्क है। पूर्वानुसार विधवा, विधुर तलाकशुदा प्रत्याशी अपना बायोडेटा मो. नं. 7000550885 पर ही भेजें। इस अवसर पर सभी प्रत्याशियों के फोटो एवं परिचय युक्त सुंदर रंगीन परिचय पुस्तिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है। पंजीयन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक है।