इंदौर के लिए 18 और 19 सितम्बर के दिन ख़ास रहेंगे। देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की दो दिनों के लिए इंदौर मेज़बानी करेगा। महामहिम राष्ट्रपति 18 सितंबर को सायंकाल इंदौर आएंगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम दिवस मृगनयनी पहुँच कर उन कारीगरों से रूबरू होंगी जिन्होंने अपने हुनर से नाम कमाया है। महामहिम राष्ट्रपति जी इसके पश्चात इन्दौर में ही रात्रि विश्राम करेंगी। दूसरे दिन 19 सितंबर को राष्ट्रपति महोदया पूर्वान्ह उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगी और वहाँ आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके साथ ही महामहिम राष्ट्रपति जी द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन भी करेंगी। दोपहर पश्चात राष्ट्रपति महोदया का पुनः इंदौर आगमन होगा और वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। इसके पश्चात राष्ट्रपति जी का सायंकाल इंदौर से प्रस्थान होगा।
toto slot toto slot slot gacor kampungbet situs toto toto slot https://ijins.umsida.ac.id/data/ situs toto toto slot toto togel toto slot bandar togel kampungbet toto slot slot gacor slot gacor bento4d https://polreskedirikota.id/ slot gacorमहामहिम राष्ट्रपति की दो दिनों तक मेज़बानी करेगा इन्दौर
