अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु इंदौर के संत महात्मा को निमंत्रण मिला है। गोराकुंड स्थित राम द्वारा, राम संप्रदाय के संत श्री अमृत रामजी महाराज को यह निमंत्रण मिला है। संत श्री अमृत राम महाराजा 18 जनवरी को कार द्वारा अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। 21 जनवरी को अयोध्या पहुचेंगे। 22 जनवरी को प्रात: 11 बजे बजे प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होंगे। आप विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हैं। आपने राम जन्म भूमि आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था।