अमेरिका में रह रहे इंदौरी किसी न किसी तरह इंदौर की पहचान को वहां भी प्रदर्शित करते रहते हैं। अमेरिका के नियमानुसार अतिरिक्त शुल्क देकर वहां मनचाहा नम्बर लिया जा सकता है। मनचाहा नम्बर आवश्यक नहीं कि अंकों में ही हो , वह शब्द भी हो सकता है। इसलिए इंदौरियों ने अपनी गाड़ी का नंबर इंदौर और आई लव इंदौर भी ले रखा है। और तो और वहां जीरावन नाम की कार और बाफला नाम की बाईक भी सड़कों पर दौड़ती है।
Wah nice 👍 information