रेलवे अधिकारियों के साथ सांसद की मीटिंग के बाद अब 20 जुलाई को फिर से हेरिटेज ट्रैन शुरू होगी। पातालपानी से कालाकुण्ड तक चलेगी ट्रैन ओर प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद फिर ले सकेगे यात्री। सांसद शंकर लालवानी दिखाएंगे हेरिटेज ट्रैन को हरी झंडी। सांसद स्वयं भी इस यात्रा में शामिल होकर यात्रियों से यात्रा के अनुभव जानेंगे। गौरतलब है कि हेरिटेज ट्रैन की पब्लिक में खूब मांग थी, पूर्व में भी ये हमेशा फुल चलती थी और कई दिनों पहले ही बूकिंग फुल हो जाती थी। ट्रैन के शुभारंभ के अवसर पर पौधारोपण की भी तैयारियां की जा रही है।