इंदौर के समीप, रेलवे के 140 साल पुराने पातालपानी कलाकुंड ट्रैक पर हेरिटेज ट्रेन प्रारंभ हुई हैं। इस ट्रेन में यात्रा को लेकर पर्यटकों में भारी उत्साह हैं। इसके कोच में पारदर्शी फाइबर ग्लास लगे हैं ताकि यात्री पूरे रूट पर प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर लुफ्त ले सकें। टनल एवं पुल पर ट्रेन रुकती भी है। बहती नदी, झरने और वादियों के अति सुंदर नजारों से यात्रा रोमांचक हो उठती है।