नापतौल संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी

जिले में नापतौल से संबंधी उपभोक्ताओं की शिकायत के समाधान हेतु हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है। खाद्य नियंत्रक अधिकारी श्री एम.एल. मारु ने उपभोक्ताओं से आह्वान किया है नाप तोल विभाग से संबंधित कोई भी उपभोक्ता माप, बांट, कम वजन संबंधी, सिलेंडर में कम गैस देने, पेट्रोल पंप पर कम मात्रा में पेट्रोल अथवा डीजल देने, तोल कांटे तथा धरम कांटे आदि संबंधित शिकायतें विभागीय टोल फ्री नंबर पर वॉटसएप या फोन पर शिकायत दर्ज करा सकते है। खाद्य नियंत्रक अधिकारी श्री मारु ने सभी उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि घर पर सिलेंडर प्राप्त होने पर डिलीवरी के समय वजन चेक करके ही गैस सिलेंडर प्राप्त करें। वजन कम होने पर किसी प्रकार की शिकायत होने पर सीएम हेल्पलाइन 181 पर या नापतौल विभाग के ऑफिस नम्बर 07312-544424, 88711-66164 तथा 94256-36180 नंबर पर या टोल फ्री नंबर 91113-22204 पर फोन या व्हाट्सएप करके तत्काल शिकायत दर्ज की जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *