प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 16 मार्च को विश्व खसरा दिवस मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य खसरे की गंभीरता को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना और खसरे के खिलाफ वैश्विक प्रयासों को प्रोत्साहित करना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि अपने-अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर बच्चों को खसरा का टीका अवश्य लगवाएं और अपने बच्चों को खसरा रोग से बचाएं। उन्होंने कहा कि खसरे का टीका लगवाने के लिए खुद जागरूक रहें तथा आसपास के लोगों को भी खसरा का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें, जिससे भारत देश में खसरे रोग का उन्मूलन हो सकें।