कंचनबाग में पहली बार 14 सपनों को क्रेन से उतारकर झुलाया जाएगा

4 सितंबर को कंचन बाग के पर्युषण पर्व में जन्म वाचन समारोह के अंतर्गत प.पु. आचार्य भगवंत श्री कुलबोधिसूरीश्वरजी मसा. की निश्रा में श्रीसंघ के सम्मुख 14 सपनों, अष्टमंगल व पालनाजी की बोलीयां प्रातः 10 से बोली जावेगी। केशर के छापे, मंगल दिवा, झालर बजाने व अन्य बोलियों के पश्चात 1 बजे महाराज साहेब प्रभु महावीर का जन्म वाचन फरमाएंगे। बड़ी क्रेन के सहयोग से लाभार्थीयों को सपनाजी को झुलाने का दृश्य पहली बार दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *