इंदौर के ख्यातिप्राप्त इंटीरियर क्षितिज मलतारे के साथ ठगी की एक वारदात हो गई। अज्ञात बदमाश कीमती मोबाईल ले उड़ा। श्री मलतारे कार से जा रहे थे। आजाद नगर चौराहे पर एक बदमाश ने कार के शिशे पर ठोक ठोक कर नीचे करवाया और विवाद किया। तभी दूसरी ओर से भी एक व्यक्ति आया और कार का शिशा बजाने लगा। जैसे ही उनका ध्यान भटका, एक बदमाश कार के भीतर रखा महंगा मोबाईल ले उड़ा। पुलिस को रिपोर्ट कर दी गई है। ठगों की तलाश जारी है।